कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: पीवी सिंधु में होंगी भारतीय दल की ध्वजवाहक

March 25, 2018

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु भारतीय दल की ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलिंपिक संघ ने इस बात की घोषणा  की ।

बैडमिंटन स्टार और रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की ओपनिंग सेरिमनी में ध्वजवाहक होगी।

14 साल बाद किसी महिला एथलीट को ध्वजवाहक बनने का मौका दिया गया है। एथेंस ओलिंपिक 2004 में लॉन्ग जंपर अंजू बॉबी जॉर्ज भारत के लिए ध्वजवाहक थी।

ऑस्ट्रेलिया कॉमनवेल्थ गेम्स की पांचवीं बार मेज़बानी कर रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार 69 देश हिस्सा ले रहे हैं। जहां 18 खेलों की स्पर्धा आयोजित होगी। कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत 1930 में हुई। उस समय इसे ब्रिटिश एंपयार गेम्स नाम दिया गया था।

भारत की तरफ से 220 खिलाड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में हिस्सा ले रहे हैं। इनमे से 118 पुरुष तथा 102 महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी।

अलग-अलग खेलों में भाग लेने वाली कुल खिलाडियों की सूची इस प्रकार है।