करंट अफेयर्स

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कलर्स प्रदान किये

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के लोनावला में भारतीय नौसेना की आईएनएस शिवाजी को प्रेसिडेंट्स कोलौर्स प्रदान किये गये। प्रेसिडेंट्स कलर्स किसी सैन्य इकाई को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। गौरतलब है कि आईएनएस शिवाजी 75 वर्षों से देश की सेवा में कार्यरत्त हैं।

आईएनएस शिवाजी

आईएनएस शिवाजी भारतीय नौसेना की प्रमुख तकनीकी प्रशिक्षण फैसिलिटी है। यह फैसिलिटी  876 एकड़ में फैली हुई है। आईएनएस शिवाजी 2019-20 को प्लैटिनम जुबली ईयर के रूप में मन रहा है। इस संस्थान को HMIS शिवाजी को कमीशन किया गया था। आईएनएस शिवाजी द्वारा भारतीय नौसेना, भारतीय तटरक्षक बल तथा अन्य मित्र देशों के सैनिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसका निर्माण 1945 में किया गया था।

आईएनएस शिवाजी की प्लैटिनम जुबली के अवसर पर नौसेना प्रमुख ने आईएनएस शिवाजी की वेबसाइट को भारतीय नौसेना के पोर्टल पर लांच किया।