पोर्ट ब्लेयर में लांच किया गया कम्पोजिट रीजनल सेंटर

February 2, 2020

केन्द्रीय सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय ने हाल ही में पोर्ट ब्लेयर में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण, पुनर्वास व कौशल विकास के लिए कम्पोजिट रीजनल सेंटर (CRC) लांच किया।

भारत में पहले से स्थापित कम्पोजिट रीजनल सेंटर

  1. कोझीकोड
  2. भोपाल
  3. लखनऊ
  4. पटना
  5. गुवाहाटी
  6. श्रीनगर
  7. अहमदाबाद
  8. मंडी
  9. सुराघी (छत्तीसगढ़)

में स्थित हैं।

कम्पोजिट रीजनल सेंटर की स्थापना केन्द्रीय सामाजिक न्याय व सशक्तिकरण मंत्रालय के अधीन की जाती है, इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों के लिए अधोसंरचना व संसाधनों का सृजन करना है।

इन केन्द्रों का लाभ कम दृष्टि, मानसिक अक्षमता, दृष्टिबाधित, सुनने के शक्ति न होना, मानसिक रोग, कुष्ठरोग तथा आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर से पीड़ित लोगों को मिलेगा।

इन केन्द्रों को उद्देश्य दिव्यांग जनों का कल्याण सुनिश्चित करना है। इन केन्द्रों के द्वारा पुनर्वास सेवाओं की स्थापना में तीव्रता आई है। इस केन्द्रों के द्वारा केंद्र, जिला तथा राज्य स्तर पर क्षमता निर्माण पर बल दिया जाएगा।