भारत बना तीसरा सबसे ज्यादा इस्पात उत्पादक देश

February 1, 2018

भारत वर्ष 2017 में विश्व का तीसरा सबसे बड़ा कच्चा इस्पात उत्पादक देश बन गया है । वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन की रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने वर्ष 2017 में 101.4 मिलियन टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया जो वर्ष 2016 के मुकाबले 6.2% (95.5 मिलियन टन) ज्यादा है। भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

प्रमुख कच्चा इस्पात उत्पादक देश

1 चीन (831.7 मिलियन टन)

2 जापान (104.8 मिलियन टन)

3 भारत (101.4 मिलियन टन)

2017 में कुल वैश्विक कच्चा इस्पात उतोड़न 1691.2 मिलियन तन पहुच गया जो वर्ष 2016 के मुकाबले 5.3% (1606.3 मिलियन टन) ज्यादा है ।

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन

वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन एक गैर लाभकारी संगठन ( non profit organization) और विश्व के सबसे बड़े संगठनों में से एक है । इसके सदस्य देश विश्व उत्पादन का करीब 85% कच्चा इस्पात उत्पादन करते है । यह 1967 में बनाया गया और इसका मुख्यालय ब्रुसल्स ( बेल्जियम की राजधानी) में है ।