IRCTC द्वारा वाराणसी और इंदौर के बीच तीसरी निजी ट्रेन चलाई जायेगी

February 5, 2020

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव के अनुसार IRCTC द्वारा वाराणसी और इंदौर के बीच तीसरी निजी ट्रेन चाली जायेगी। यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी, दो दिन यह लखनऊ और एक दिन इलाहबाद से होकर गुजरेगी।

तेजस एक्सप्रेस

यह भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड तथा फुल्ली एयर-कंडिशन्ड ट्रेन है। इसे भारतीय रेल द्वारा शुरू किया जा रहा है। पहली दो तेजस एक्सप्रेस (निजी ट्रेन) दिल्ली-लखनऊ और अहमदाबाद-मुंबई रूट पर चल रही हैं।

IRCTC (भारतीय रेलवे कैटरिंग व पर्यटन कारपोरेशन)

IRCTC (भारतीय रेलवे कैटरिंग व पर्यटन कारपोरेशन) भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी है। यह भारतीय रेलवे का कैटरिंग, पर्यटन तथा ऑनलाइन टिकटिंग का कार्य करती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। IRCTC ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 30 सितम्बर, 2019 को आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग) शुरू किया था। आईपीओ के बाद IRCTC में भारतीय रेलवे की हिस्सेदारी घटकर 87.40% रह गयी है।