लड़ाकू विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला बनी अवनी

March 6, 2018

अवनी ने अकेले मिग-21 उड़ाकर भारत के आसमान में एक नया इतिहास रच दिया है। 19 फरवरी 2018 को अवनी चतुर्वेदी ने गुजरात के जामनगर एयरबेस से अकेले ही फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 से उड़ान भरी।

अवनि चतुर्वेदी भारत की पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक है। वह मध्य प्रदेश के रीवा जिले से है. अवनी के साथ मोहना सिंह और भावना कंठ के साथ पहली बार लड़ाकू पायलट घोषित किया गया था।