स्टडी मटेरियल

सिख साम्राज्य (1799)

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

सिख साम्राज्य का उदय / सिखों का इतिहास: सिखों के दसवें व अंतिम गुरू गोविंद सिंह (1675-1699) ने खालसा पंथ की स्थापना की और गुरू प्रथा को समाप्त कर पाँचवे गुरु अर्जुन देव द्वारा स्थापित “गुरू ग्रंथ साहिब” को ही अगला गुरू बताया। । गुरू गोविंद सिंह की हत्या गुल खां नामक पठान ने 07 नवंबर 1708 को की थी। मृत्यु से पूर्व उनके द्वारा बंदा सिंह बद को एक हुकमनामा के साथ पंजाब भेजा गया। इस हुकमनामा में लिखा था कि आज से आपका (उपदेश) नेता बंदा सिंह बहादुर होगा।

बंदा सिंह बुरा

बंदा सिंह बादल के पश्चात और राजा रणजीत सिंह से पूर्व

महाराजा रणजीत सिंह

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।