स्टडी मटेरियल

सल्तनत कालीन प्रशासन

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

सुल्तान की उपाधि तुर्की शासकों के द्वारा शुरू की गयी। महमूद गजनवी सुल्तान की उपाधि लेने करने वाला पहला शासक था। राज्य की सम्पूर्ण ताकत सुल्तान के हाथ में थी।

सुल्तान की शक्ति पर अमीर वर्ग का असर रहा। अमीरों के दो वर्ग तुर्क तथा गैर तुर्क थे। इल्तुतमिश के काल में चालीस अमीरों का समूह चहलगानी कहलाता था।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
प्रशासनिक ईकाइप्रमुख
साम्राज्यसुल्तान
इक्ताइक्तेदार
शिकसिकदार
परगना आमिल
ग्राममुकद्दम/चौधरी

तथ्य

बलबन ने 1279 ई. में शिक नामक ईकाई की स्थापना कि।

इब्नबतूता ने बताया की परगना तथा गांव के बीच 100 गावों का समूह होता था जिसे सादी कहते थे ।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

सल्तनत कालीन प्रमुख विभाग

आरिज ए मुमालिकसैन्य विभाग का प्रधान
इंशा ए मुमालिक पत्राचार विभाग का प्रधान
रसालत ए मुमालिकविदेश विभाग का प्रधान
मुस्तौफी ए मुमालिक राज्य व्यय की जांच करना
मुशरिफ ए मुमालिकराज्य आय की जांच करना
बारीद ए मुमालिक गुप्तचर विभाग का प्रधान
काजी-उल-कुजातन्याय विभाग का प्रधान
सद्र उस सुदुरधार्मिक विभाग
दीवान ए खैरातनिःशुल्क कार्य करने वाला विभाग
शर ए जहांदारशाही अंगरक्षक
अमीर ए हाजिबविशेषज्ञ सचिव या शाही गृहस्थी का रख-रखाव करने वाला
अमरी ए दर महल का व्यवस्थापक
मुफ्तीधर्म की व्याख्या करने वाला
मुशरिफकिसानों से भूमि कर लेने वाला
वफ्फवह भमि जो धार्मिक कार्यों के लिए सुरक्षित कर दी गयी हो
मैमारइमारतों का निर्माण करने वाला

सैन्य प्रशासन

सल्तनत कालीन सेना दो वर्गो में विभक्त थी।

  1. हश्म ए कल्ब या हश्म ए सुल्तानी – केन्द्रीय सेना
  2. हश्म ए अतरफ – प्रान्तीय सेना

शाही सेना की घुड़सवार टुकड़ी सवार-ए-कल्ब कहलाती थी। सैन्य विभाग को दीवान-ए-आरिज कहा जाता था। इसका प्रमुख आरिज-ए-मुमालिक होता था। सेना की सबसे छोटी टुकड़ी सर-ए-खेल 10 घुड़सवार सैनिकों का एक दस्ता होता था। दस सर-ए-खेल के ऊपर एक सिपहसालार, दस सिपहसालार के ऊपर एक अमीर, दस अमीर के ऊपर एक मलिक और दस मलिक के ऊपर एक खान होता था। इस प्रकार सल्तनत काल में सेना का गठन दशमलव प्रणाली पर आधारित थी।

सुल्तानखान
खान10 मलिक
मलिक10 अमीर
अमीरसिपहसालार
सिपहसालार 10 सर-ए-खेल
सर-ए-खेल10 अश्वारोही

नोट – सभी खानो पर सुलतान का नियंत्रण होता था।

सल्तनत कालीन कर

तथ्य

मो. बिन तुगलक को ‘प्रिंस ऑफ़ मेनिरियस’ की उपाधि मिली थी।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

फिरोज शाह तुगलक एकमात्र ऐसा शासक था जिसने स्वंय को खलीफा का नायब कहा।

फिरोजशाह तुगलक ने सर्वप्रथम अपनी कुल आय का ब्यौरा तैयार करवाया था जो 6 करोड़ 75 लाख थी।

मोहम्मद गोरी ने कहा था, ‘ अन्य मुसलमानों के एक बेटा हो सकता है या दो मेरे अनेक हजार बेटे हैं।’

‘विश्वासघात में उसका आरंभ हुआ, दान शीलता पर वह विकसित हुआ और आतंक में उसका अंत हुआ’ यह कथन डा. आर. एस. शर्मा ने अलाउद्दीन खिलजी के लिए कहा है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।