स्टडी मटेरियल

भारत का राष्ट्रपति – अनुच्छेद 52

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

भारत के राष्ट्रपति, भारत गणराज्य के कार्यपालक अध्यक्ष होते हैं। संघ के सभी कार्यपालक कार्य उनके नाम से किये जाते हैं। अनुच्छेद 53 के अनुसार संघ की कार्यपालक शक्ति उनमें निहित हैं। वह भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक भी हैं। सभी प्रकार के आपातकाल लगाने व हटाने वाला, युद्ध/शान्ति की घोषणा करने वाला होता है। वह देश के प्रथम नागरिक हैं। भारतीय राष्ट्रपति का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

अनु़च्छेद – 54 :-

राष्ट्रपति का निर्वाचक मण्डल इसमें संसद और विधानसंभाओं के निर्वाचित सदस्य भाग लेते है। 70 वां संविधान संशोधन 1992 द्वारा दिल्ली और पांडिचेरी को इसके अन्तर्गत शामिल किया गया है। राष्ट्रपति के निर्वाचन में मनोनीत तथा विधान परिषदों के सदस्य भाग नहीं लेते है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

अनुच्छेद – 55 :- निर्वाचन की विधि

भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन एकलसंक्रमणीय अनुपातिक मत पद्धति से होता है। इसे थाॅमस हेयर ने दिया इसलिए इसे हेयर पद्धति भी कहा जाता है।

निर्वाचन की विधि के अन्तर्गत भारत में अनुपातिक समानता को रखा गया है। राष्ट्रपति के निर्वाचन में एक एम. एल. ए. या विधायक का मत मुल्य उस राज्य की कुल जनसंख्या(जनगणना 1971) अनुपात उस राज्य की विधानसभा के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या भाग 1000 होती है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

राष्ट्रपति के निर्वाचन में विधायक के मत का मूल्य

(राज्य की कुल जनसंख्या (जन. 1971)/उस राज्य की विधान सभा के कुल निर्वाचित सदस्यों की संख्या)*(1/1000)

राष्ट्रपति के निर्वाचन में वैद्य मतों का कोटा निकाला जाता है। तथा वरीयता के आधार पर मत मुल्य हासिल किया जाता है। वरीयता में जितने उम्मीदवार होते है उतने मत देने का अधिकार होता है।

84 वां संविधान संशोधन, 2001 जनसंख्या को अनुपात 2026 तक अपरिवर्तित रहेगा।

राष्ट्रपति का कार्यकाल – अनुच्छेद – 56

भारत में राष्ट्रपति के कार्यकाल सामान्यतय 5 वर्ष होता है।
राष्ट्रपति को अनुच्छेद 61 के अन्र्तगत कार्यकाल से पूर्व महावियोग से हटा सकते है।
या राष्ट्रपति अपना त्याग पत्र उपराष्ट्रपति को देता है, एवं उपराष्ट्रपति इसकी सुचना लोकसभा अध्यक्ष को देता है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

भारत में राष्ट्रपति बनने की योग्यता – अनुच्छेद -58

  1. वह भारत का नागरिक हो
  2. आयु 35 वर्ष
  3. वह किसी लाभ के पद पर कार्यरत न हो उपराष्ट्रपति, राज्यपाल, मंत्री लाभ के पद नहीं है।
  4. उसमें लोकसभा सदस्य बनने की योग्यता हो।

राष्ट्रपति पद के निर्वाचन के लिए शर्तें – अनुच्छेद – 59

वह शासकीय आवास का प्रयोग करेगा। पद अवधि के दौरान उसके वेतन भत्तों में कटौती संभव नहीं है। उसे वेतन भारत की संचित निधि से दिया जाता है।

नोट- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए 50 प्रस्तावक व 50 अनुमादक आवश्यक है। जमानत राशि – 15,000 रूपये। कुल वैध्य मतों का 6 हिस्सा प्राप्त करना आवश्यक। निर्वाचन की अवधि दो सप्ताह या पन्द्रह दिन।

राष्ट्रपति पद की शपथ – अनुच्छेद – 60

सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश द्वारा राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई जारी है
सर्वोच्च न्यायलय के मुख्य न्यायधीश की अनुपस्थिति में वरिष्टम न्यायधिश द्वारा शपथ दिलाई जाती है।

महाभियोग – अनुच्छेद – 61

1/4 सदस्यों के प्रस्ताव पर 14 दिन की पूर्व सुचना राष्ट्रपति को देनी होती है। ऐसा प्रस्ताव संसद के 2/3 बहुमत से प्रस्तावित है। अभी तक किसी राष्ट्रपति पर महावियोग प्रस्ताव नहीं लाया गया है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

महाभियोग और उसकी प्रकिया

महाभियोग एक न्यायिक प्रक्रिया है जो संसद में कुछ विशेष पदों पर आसीन व्यक्तियों के खिलाफ संविधान के उल्लंघन का आरोप लगने पर चलाई जाती है। इन पदों में राष्ट्रपति, सुप्रीमकोर्ट व हाईकोर्ट के न्यायाधीश, भारत के निर्वाचन आयुक्त आदि हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 56 के अनुसार महाभियोग की प्रक्रिया राष्ट्रपति को हटाने के लिए प्रयुक्त की जा सकती है। न्यायधीशों पर महाभियोग का उल्लेख संविधान के अनुच्छेद 124 (4) में मिलता है। इसके तहत सुप्रीमकोर्ट या हाईकोर्ट के किसी न्यायाधीश पर कदाचार या अक्षमता के लिए महाभियोग का प्रस्ताव लाया जा सकता है।

अनुच्छेद – 62 राष्ट्रपति पद की आकस्मिक रिक्तिता

राष्ट्रपति की शक्तियां

राष्ट्रपति की व्यवस्थापिका अन्तर्गत शक्तियां

  1. अनुच्छेद 79 :- राष्ट्रपति संसद या व्यवस्थापिका का अभिन्न अंग है।
  2. अनुच्छेद 80(2) :- राष्ट्रपति राज्य सभा में 12 सदस्यों को मनोनित करता है।
  3. अनुच्छेद 331 :- दो सदस्यों को(एंग्लो इंडियन) लोक सभा में मनोनित करता है।
  4. अनुच्छेद 85 :- राष्ट्रपति संसद का सत्र आहुत, सत्रावसान और भंग करने का अधिकार।
  5. अनुच्छेद 86 :- प्रत्येक सत्र के प्रारम्भ में तथा नवगठित लोक सभा का पहला सत्र तथा संयुक्त् अधिवेशन को अभिभाषित(भाषण) करता है।
  6. अनुच्छेद 87 :- संसद का प्रत्येक वर्ष का प्रथम स्तर राष्ट्रपति अभिभाषित करता है इसका भाषण मत्रिमण्डल द्वारा तैयार किया जाता है।
  7. अनुच्छेद 99 :- इसके अन्तर्गत राष्ट्रपति प्रोटेम स्पीकर (अस्थायी अध्यक्ष) की नियुक्ति करता है।
  8. अनुच्छेद 110 :- धनविधेयक राष्ट्रपति की पूर्व अनुमति से लोकसभा में रखा जाता है। इसे लोकसभा अध्यक्ष प्रमाणीत करता है।
  9. अनुच्छेद 108 :- संसद के संयुक्त अधिवेशन को बुलाने का अधिकार

कार्यपालिका सम्बंधी शक्तियां

सैन्य शक्ति

राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियां

भारत के राष्ट्रपति

1. राजेन्द्र प्रसाद – 1952 से 62 तक

पहला मनोनित तथा निर्वाचित राष्ट्रपति (तीन बार राष्ट्रपति पद की शपथ सर्वाधिक अवधि तक)

2. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् -1962 से 67

5 सितम्बर – शिक्षक दिवस
11 नवम्बर – शिक्षा दिवस प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम की याद में। राष्ट्रपति बनने से पूर्व भारत रत्न दिया।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

3. जाकिर हुसैन 1967 से 69

भारत के प्रथम मुस्लिम राष्ट्रपति
सबसे कम कार्यकाल
प्रथम अल्पसंख्यक जिनकी पद पर रहते हुए मृत्यु कार्यवाहक राष्ट्रपति – वी. वी. गिरी पुनः कार्यवाहक राष्ट्रपति – एम. हिदायतुल्ला(एक मात्र चिफ जस्टीस आफ इंडिया)

4. वी. वी. गिरी – 1969 से 74

दुसरी वीरयता से जीतने वाले पहले राष्ट्रपति

5. फकरूदीन अली अहमद – 1974 से 77

दुसरे अल्पसंख्यक जिनकी पद पर रहते हुऐ मृत्यु हुई।
आन्तरीक आपातकाल लगाया।
सबसे ज्यादा अध्यादेश जारी करने वाले।

6. नीलम संजीव रेड्डी – 1977 से 82

प्रथम निर्विरोध राष्ट्रपति बने
सबसे कम उम्र में
लोकसभा अध्यक्ष भी रहे।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

7. ज्ञानी जैल सिंह – 1982 से 87

1986 में पाॅकिट वीटो का प्रयोग किया – डाक एंव तार संसोधन विधेयक पर।

8. आर. वेकंटरमन – 1987 से 92

सबसे अधिक उम्र में पद पर आसिन हुए।

9. डा. शंकर दयाल शर्मा – 1992 से 97

10. के. आर नारायण – 1997 से 2002 तक

प्रथम दलित राष्ट्रपति

11. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम – 2002 से 2007

प्रथम वैज्ञानिक राष्ट्रपति
मिसाइल मैन आफ इण्डिया
अग्नि की उढ़ान -पुस्तक
विजन 2020 का नारा दिया।
बनने से पूर्व भारत रत्न दिया।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

12. प्रतिभा पाटिल – 2007 से 2012

राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल।
प्रथम महिला राष्ट्रपति।
अमेरिका के साथ 123 समझौता।

13. प्रणव मुखर्जी – 2012 से 2017

14. राम नाथ कोविन्द – 2017 से पदस्थ