स्टडी मटेरियल

प्रकाश का अपवर्तन

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

प्रकाश की किरणें जब तिर्यक रूप से आपतित होकर एक माध्यम से दूसरे माध्यम में जाती हैं तो दूसरे माध्यम में प्रकाश किरणों के पथ में परिवर्तन होता है। इस घटना को ‘प्रकाश का अपवर्तन‘ कहते हैं। वस्तुतः यह घटना माध्यम में परिवर्तन से प्रकाश की चाल में परिवर्तन होने से होती है।

अपवर्तन का नियम – (स्नेल का नियम) : –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

आपतन कोण की ज्या और अपवर्तन कोण की ज्या का अनुपात किन्हीं दो माध्यमों के लिए नियत होता है। इस नियंताक को पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनाक कहते है।

N21 = Sin i /Sin r

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

नोट:-

  1. किसी पदार्थ का अपवर्तनांक पदार्थ की प्रकृति पर तरंगदैर्घ्य के ताप पर निर्भर करता है।
  2. अपवर्तन की घटना में आवृत्ति में परिवर्तन नहीं होता है। परन्तु वेग और तरंगदैर्घ्य बदल जाती है।
  3. C = V λ सूत्र से यदि वेग में वृद्धि होती है तो तरंग देैध्र्य का मान भी बढ़ता है और यदि वेग में कमी होती है तो तरंग दैर्घ्य का मान भी घटेगा।
  4. विरल माध्यम की अपेक्षा सघन माध्यम में प्रकाश का वेग कम होता है। इस आधार पर हवा, जल, काँच में सबसे ज्यादा वेग हवा, जल, और उसके बाद काँच में होता है।
  5. जब प्रकाश की किरण सघन माध्यम से विरल माध्यम से जाती है तो अभिलम्ब से दूर हटती है तो यदि विरल से सघन में जाती है तो अभिलम्ब के पास आतीहै।
  6. निर्वात का अपवर्तनाक का मान 1 हवा का मान 1.00029 जल का अपवर्तनाक 4/3 और का अपवर्तनांक सबसे अधिक 2.4 होता है।

अपवर्तनांक –

जब प्रकाश किरण एकवर्णी हो तो किन्हीं भी दो माध्यमों के लिए आपतन कोण की ज्या (Sine) और अपवर्तन कोण की ज्या (sine) में एक निश्चित अनुपात होता है। इस निश्चित अनुपात को ही पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम का अपवर्तनांक कहते हैं।

अपवर्तनांक के प्रकार –

  1. सापेक्ष अपवर्तनांक– जब प्रकाश किरण किसी एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है, तो पहले माध्यम के सापेक्ष दूसरे माध्यम के अपवर्तनांक को सापेक्ष अपवर्तनांक कहते हैं। यदि प्रकाश किरण कॉच (glass) से चलकर पानी (water) में प्रवेश करती है तो कांच के सापेक्ष पानी के अपवर्तनांक को gμw के द्वारा प्रदर्शित करते हैं।
  2. निरपेक्ष अपवर्तनांक – जब कोई प्रकाश किरण वायु या निर्वात से चलकर किसी माध्यम में प्रवेश करती है तो निर्वात के सापेक्ष उस माध्यम के अपवर्तनांक को निरपेक्ष अपवर्तनांक कहा जाता है। निरपेक्ष अपवर्तनांक को μ (म्यू) द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

पदार्थ का अपवर्तनांक –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

प्रकाश की गति विभिन्न माध्यमों में भिन्न-भिन्न होती है। निर्वात में प्रकाश की गति तथा माध्यम में प्रकाश की गति का अनुपात उस पदार्थ का अपवर्तनांक कहा जाता है। अपवर्तनांक को ग्रीक में μ (म्यू) द्वारा अभिव्यक्त किया जाता है। किसी माध्यम का अपवर्तनांक जितना बड़ा होगा उस माध्यम में प्रवेश करती प्रकाश किरण उतनी ही अधिक मुड़ेगी। अतः कांच का अपवर्तनांक पानी के अपवर्तनांक से अधिक होता है।

अपवर्तन की घटनाएं –

प्रिज्म के माध्यम से प्रकाश का अपवर्तन –

प्रिज्म एक पारदर्शी वस्तु है जिसमें तीन आयताकार पक्ष और दो त्रिकोणीय छोर पाए जाते है। प्रिज्म का निर्माण शीशे के द्वारा होता है। शीशे का प्रिज्म में प्रकाश का अपवर्तन एक ग्लास स्लैब से भिन्न होता है क्योंकि शीशे के प्रिज्म में प्रकाश की वृतांत किरण प्रकाश की आकस्मिक किरण के समानांतर नहीं रहती है।

जब शीशे के प्रिज्म में प्रकाश की एक किरण प्रवेश करती है, तब यह दो बार मुड़ती है। पहले जब यह शीशे के प्रिज्म में प्रवेश करती है और दूसरा जब यह प्रिज्म से बाहर आती है तब मुड़ती है। इसका कारण यह है की प्रिज्म की अपवर्तित सतहे एक दूसरे के समानांतर नहीं होती हैं। इसके अलावा, प्रकाश की किरण प्रिज्म के माध्यम से गुजरने पर अपने आधार की ओर झुकती है।

प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

श्वेत प्रकाश मे सात रंग होते हैं इसकी खोज 1665 में, इस्साक न्यूटन ने कि। उन्होंने खोजा कि अगर सफ़ेद प्रकाश की एक किरण शीशे के प्रिज्म से गुजरने के पश्चात, वह सात रंगों मे बँट जाती है। ये रंग हैं – लाल, नारंगी, पीला, हरा, ब्लू, इंडिगो और बैंगनी (VIBGYOR)।

श्वेत प्रकाश का स्पेक्ट्रम:-

जब कोई प्रकश की सफेद किरण एक शीशे के प्रिज्म के माध्यम से गुजरती है तो सात रंगों के पट्टी (बैंड) का निर्माण करती है, इसे श्वेत प्रकाश का स्पेक्ट्रम कहते है।

वायुमंडलीय अपवर्तन (Atmospheric refraction):

जब अपवर्तन पृथ्वी के वायुमंडल के कारण होता है तब वह वायुमंडलीय अपवर्तन कहलाता है। जब प्रकाश की किरणें वायुमंडल मे प्रवेश करती है तो वहाँ हवा उपस्थित रहती है और हर हवा परत का तापमान भिन्न-भिन्न होता है। इन वायु परतो का ऑप्टिकल घनत्व भी भिन्न – भिन्न है।ठंडी हवा की परत प्रकाश किरणों के लिए एक ऑप्टिकली सघन (optically denser ) माध्यम है। जबकि गर्म हवा की परत प्रकाश किरणों के लिए ऑप्टिकली विरल (optically rarer) माध्यम है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

प्रकाश की वायुमंडलीय अपवर्तन के उदाहरण निम्न हैं: –

1. सितारो की टिमटिमाहट:

रात में तारे उनके प्रकाश में वायुमंडल अपवर्तित रहने के कारण जगमगाते है। जब सितारों की रोशनी पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेशित होती है, तब यह हवा के ऑप्टिकल घनत्व की भिन्नता के कारण अपवर्तित हो जाती है। इसलिए, तारे एक पल में उज्ज्वल और दूसरे में मंद दिखाई देते हैं।

2. तारे अपनी वास्तविक ऊंचाई से अधिक ऊंचे दिखाई देते हैं:

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

तारे से आने वाली प्रकाश जैसे ही पृथ्वी के वायुमंडल में आती है तो वह अपवर्तित हो जाती है। आकाश में अधिक ऊंचाई पर विरल/हल्की हवा पायी जाती है और पृथ्वी की सतह के निकट हवा सघन होती है। अतः जब तारे से आने वाली प्रकाश की किरण विरल हवा से सघन हवा में आती है तो उनमे ज्यादा झुकाव आ जाता है जिसके कारण आकाश में तारे अपनी वास्तविक ऊंचाई से अधिक ऊंचे दिखाई देते हैं।

3. अग्रिम सूर्योदय और विलंबित सूर्यास्त:

प्रकाश के अपवर्तन के कारण सूर्य को सूर्योदय से दो मिनट पहले और वास्तविक सूर्यास्त के दो मिनट बाद दिखाई देता है। सूर्योदय के समय सूर्य का प्रकाश कम घने हवा से अधिक घने हवा में प्रवेश करता है। इस प्रकार सूरज की रोशनी नीचे की तरफ अपवर्तित होती है और इस कारण सूर्य वास्तव मे जितना होता है उससे अधिक क्षितिज के ऊपर उठा दिखाई देता है।

प्रकाश का प्रकीर्णन –

प्रकाश को अनेक प्रकार के निलंबित कणों पर अनेक यादृच्छिक (random) दिशाओं में फेंके जाने पर उसके बँट जाने को प्रकाश का प्रकीर्णन कहा जाता है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

टिंडल प्रभाव (Tyndall effect)

जब प्रकाश अपने रास्ते के कणों के कारण बँट जाता है, यह घटना टिंडल प्रभाव कहलाती है। जिस प्रकार सूरज की रोशनी एक कमरे के धूल के कणों के माध्यम से गुजरती हुई दिखाई देती है, जब सूरज की रोशनी एक कैनोपी घने जंगल आदि से होकर गुजरती है, यह टिंडल प्रभाव के कारण ही होता है ।

1859 में टिंडल ने खोज में यह पाया कि जब सफेद प्रकाश साफ तरल श्वेत प्रकाश से होकर गुजरती है जिसमे छोटे छोटे निलंबित कण है, तब श्वेत प्रकाश के नीले रंग का तरंग दैर्ध्य कम होने से तथा यह लाल रंग जिसका तरंग दैर्ध्य ज्यादा है, से ज्यादा बिखरता है अर्थात प्रकीर्णन ज्यादा होता है।

लेंस के माध्यम से प्रकाश का अपवर्तन –

लेंस एक पारदर्शी माध्यम है जिसमें दो वक्रित (गोलाई) अथवा एक वक्रित एवं एक समतल सतह पायी जाती है। लेंस के मुख्यतः दो प्रकार होते है –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
  1. उत्तल लेंस
  2. अवतल लेंस

उत्तल लेंस

इस प्रकार के लेंस किनारे पर पतले एवं मध्य भाग से मोटे होते हैं। उत्तल लैंस प्रकाश को अभिसरित (सिकोड़ता) करने का कार्य करते है अतः इसे अभिसारी लेंस भी कहा जाता है।

उत्तल लेंस के प्रकार –

  1. उभयोत्तल उत्तल लेंस- यह दोनों सतहों पर वक्रित होता है।
  2. समतलोत्तल उत्तल लेंस- यह एक सतह पर वक्रित तथा एक पर समतल होता है।
  3. अवत्तलोत्तल उत्तल लेंस – यह एक सतह पर वक्रित तथा एक सतह पर अन्दर धंसा हुआ होता है।

उत्तल लेंस के उपयोग –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

अवतल लेंस 

इस प्रकार के लेंस किनारे से मोटे एवं मध्य भाग से पतले होते हैं। अवतल लेंस प्रकाश को अपसरित (फैलाता) करते है अतः इन्हें अपसारी लेंस भी कहा जाता है।

अवतल लेंस के प्रकार –

  1. उभयावतल अवतल लेंस – दोनों सतहों पर अन्दर की ओर वक्रित होता है।
  2. समतलावतल अवतल लेंस – एक सतह पर अन्दर की ओर वक्रित तथा एक पर समतल होता है।
  3. उत्तलावतल अवतल लेंस- एक सतह पर अन्दर की ओर वक्रित तथा एक पर ऊपर की ओर उठा हुआ होता है।

अवतल लेंस के उपयोग

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

प्रकाश के अपवर्तन से जुड़ी शब्दावली –

वक्रता केन्द्र (C) – लेंस जिस गोले के भाग होते है उसका केन्द्र वक्रता केन्द्र कहलाता है।

वक्रता त्रिज्या (R)– लेंस जिस गोले के भाग होते है उसकी त्रिज्या वक्रता त्रिज्या कहलाती है।

प्रकाशिक केन्द्र- लेंस का मध्य बिंदु प्रकाशिक केंद्र कहलाता है।

मुख्य अक्ष– लेंस के वक्रता केन्द्र तथा प्रकाशिक केन्द्र से गुजरने वाली काल्पनिक सीधी रेखा।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

मुख्य फोक्स (F) – यह वक्रता त्रिज्या का मध्य बिंदु होता है। लेंस के दो मुख्य फोकस होते है –

प्रथम मुख्य फोकस (F1) – मुख्य अक्ष पर स्थित वह बिन्दु जिस पर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब अन्नत पर प्राप्त होता है।

द्वितीय मुख्य फोकस (F2)– अन्नत पर रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब मुख्य अक्ष पर जिस बिन्दु पर प्राप्त होता है।

फोकस दुरी (f) – प्रकाशिक केन्द्र से मुख्य फोकस के बीच की दुरी फोकस दुरी कहलाती है उत्तल लेंस की फोकस दुरी धनात्मक (+) तथा अवतल लेंस की फोकस दुरी ऋणात्मक (-) मानी जाती है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।