स्टडी मटेरियल

प्रकाश का तरंग सिद्धांत

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

भौतिक प्रकाशिकी एक ऐसी शाखा होती है जिसमे विवर्तन, ध्रुवण, व्यतिकरण तथा अन्य घटनाओं के बारे में अध्ययन किया जाता है। जिनका ज्यामितीय प्रकाशिकी शुद्ध परिणाम नहीं देती। तथा यह प्रकाश के तरंग स्वरूप को बताती है। इसलिए इन्हे तरंग प्रकाशिकी भी कहा जाता है।

प्रकाश , Energy का ही एक Form है तथा जब प्रकाश किसी वस्तु से परावर्तित होकर हमारी आँखों में जाता है तो इस प्रकाश के परावर्तन की घटना के कारण ही वह वस्तु हमें दिखाई देने लगती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि यह जो प्रकाश परावर्तित होकर हमारी आंख में पहुँचता है वह हमारी आंख के रेटिना पर एक दृष्टि सवेंदना उत्पन्न करता है जिसके कारण वह वस्तु हमें दिखाई देने लगती है इस प्रकार यह घटना होती है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

हाइगेन्स का तरंग सिद्धान्त –

प्रकाश के तरंग-सिद्धान्त का प्रतिपादन हॉलैण्ड के वैज्ञानिक हाइगेन्स ने सन् 1678 ई. में किया था। हाइगेन्स के अनुसार, प्रकाश तरंगों के रूप में चलता है। ये तरंगें प्रकाश-स्रोत से निकलकर सभी दिशाओं में प्रकाश की चाल से चलती हैं। चूँकि तरंगों को चलने के लिये माध्यम की आवश्यकता होती है, अत: हाइगेन्स ने एक सर्वव्यापी माध्यम ‘ईथर‘ (ether) की कल्पना की।

इस काल्पनिक माध्यम के लिए ऐसा माना गया कि यह भारहीन है तथा सभी पदार्थों में प्रवेश करने में सक्षम है। इसमें प्रकाश-तरंग के संचरण के लिए सभी आवश्यक गुण पाए जाते हैं। जैसे – प्रकाश अति तीव्र चाल (3 x 108 मीटर/सेकण्ड) से चलता है। अत: यह माना गया कि माध्यम ईथर का घनत्व बहुत निम्न है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

तरंगाग्र (Wavefront)

किसी विशेष क्षण पर समान कला में कम्पन करने वाले माध्यम के कणो के बिंदु पथ तरंगाग्र कहलाता है। प्रकाश स्त्रोत की आकृति के अनुसार तरंगाग्र के तीन प्रकार होते है :-

गोलीय तरंगाग्र –

यदि माध्यम में तरंगे एक बिंदु स्त्रोत से उत्पन्न हो रही हो तब यदि हम बिंदु स्त्रोत को केंद्रित करके उसके तरफ एक गोलीय पृष्ठ खिंच दे तो उस पर स्थित माध्यम के कण समान कला में कम्पन कर रहे होंगे अतः इस दशा में बनने वाला तरंगाग्र गोलीयकहलाता है।

बेलनाकार तरंगाग्र –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

कोई प्रकाश स्त्रोत रेखीय हो तो, रेखीय स्त्रोत से समान दुरी पर स्थित बिन्दुओ के बिन्दुपथ को बेलनाकार तरंगाग्र कहा जाता है ।

समतल तरंगाग्र –

जब प्रकाश का बिंदु स्त्रोत या रेखीय स्त्रोत बहुत अधिक दुरी पर होता है तो क्रमशः गोलीय तथा बेलनाकार तरंगाग्र का आकार बहुत बड़ा हो जाता है। अतः इन तरंगाग्रो का छोटे से भाग को समतल तरंगाग्र कहा जा सकता है।

हाइगेन्स का द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त –

हाइगेन्स ने किसी माध्यम में तरंगों के संचरण से सम्बंधित एक सिद्धान्त का प्रतिपादन किया जिसे हाइगेन्स का ‘द्वितीयक तरंगिकाओं का सिद्धान्त‘ कहा जाता हैं। इसके लिये हाइगेन्स ने निम्नलिखित परिकल्पनाएँ की :-

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

तरंगो का अध्यारोपण सिद्धांत –

जब दो या दो से अधिक तरंगे माध्यम के किसी कण पर एक साथ पहुँचती है तो उस कण का परिणामी विस्थापन तरंगो के द्वारा उतपन्न विस्थापनों के सदिश योग के तुल्य होगा ।

कला संबद्ध स्त्रोत –

कला संबद्ध स्त्रोत ऐसे प्रकाश स्त्रोत होते है जिनसे उत्सर्जिन होने वाले तरंगो के बीच कलान्तर का मान किसी स्थिति पर शून्य या समय के साथ समान रहे, कला संबद्ध स्त्रोत कहलाते है । ऐसे दो स्वतंत्र प्रकाश स्त्रोत प्राप्त करना असम्भव है जिनसे प्राप्त तरंगे कला संबद्ध होती है कला संबद्ध स्त्रोत प्राप्त करने की विधियाँ –

प्रकाश का व्यतिकरण (Interference of Light)

जब समान आवृति की दो तरंगे किसी माध्यम में एक ही दिशा में गमन करती है तो उनके अध्यारोपण के कारण किसी बिंदु पर प्रकाश की तीव्रता अधिकतम एवं किसी अन्य बिंदु पर तीव्रता न्यूनतम प्राप्त होती है , इस घटना को प्रकाश का व्यतिकरण कहते है ।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

यह दो प्रकार का होता है –

  1. संपोषी व्यतिकरण
  2. विनाशी व्यतिकरण

व्यतिकरण फ्रिंजे उत्पन्न करने की आवश्यक शर्ते-

प्रकाश तरंगो का विवर्तन (Diffraction of light ) –

विवर्तन की घटना का प्रेक्षण सबसे पहले ग्रिमाल्डी दवरा किया गया। इसका प्रयोगिक अध्धयन न्यूटन एवं यंग द्वारा किया गया। किसी अपारदर्शी अवरोधक या द्वारक के तेज किनारो से प्रकाश के मुड़ने तथा उसकी ज्यामितीय छाया में प्रकाश के फ़ैल जाने की घटना प्रकाश का विवर्तन कहलाती है।
किसी तरंग का विवर्तन होने के लिए यह आवश्यक है की विवर्तक (द्वारक या अवरोधक ) का आकार तरंग कि तरंगदैर्ध्य की कोटि का होना चाहिए। एक ही तरंगाग्र के विभिन्न हिस्सों में प्राप्त द्वितीयक तरंगिकाओं के अध्यारोपण से प्राप्त घटना विवर्तन कहलाती है।

विवर्तन के प्रकार –

  1. फ्रेनेल विवर्तन – अवरोधक या द्वारक से स्रोत तथा पर्दा निश्चित दूरी पर होते है इस प्रकार के विवर्तन को फ्रेनेल विवर्तन कहते है।
  2. फ्राउनहोफर विवर्तन- इसमें अवरोधक या द्वारक से स्त्रोत एवं पर्दा अनंत दूरी पर होते है ।

प्रकाश का ध्रुवण (Polarisation of Light)

प्रकाश का संचरण अनुप्रस्थ विधुत चुंबकीय तरंगो के रूप में होता है। विधुत क्षेत्र का परिमाण चुंबकीय क्षेत्र की अपेक्षा में बहुत ज्यादा होता है अतः हम समान्यतः प्रकाश को विधुत क्षेत्र दोलनों के रूप में प्रदर्शित करते है ।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

अध्रुवित प्रकाश

वह प्रकाश जिसमे तरंग संचरण की दिशा के लंबवत सभी दिशाओं में विधुत क्षेत्र के दोलन सममित रूप से मौजूद रहते है अध्रुवित प्रकाश कहलाता है। दोलनों को क्षैतिज व् उध्वाधर घटको में बाँटा जा सकता है ।

ध्रुवित प्रकाश

वह प्रकाश जिसमे दोलन प्रकाश संचरण की दिशा के लंबवत एक ही रेखा में होते है ध्रुवित या समतल ध्रुवित प्रकाश कहलाते है ।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

ध्रुवण के अनुप्रयोग