स्टडी मटेरियल

पृष्ठ तनाव

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

द्रव की सतह पर स्थित अणुओं पर ऊपर की ओर कोई बल नहीं लगता है, किंतु नीचे स्थित अणुओं द्वारा उन पर आकर्षण बल लगाया जाता है, जिससे पृष्ठ पर स्थित अणु एक तनाव महसूस करते हैं। इस तनाव के कारण द्रव पृष्ठ अपना क्षेत्रफल कम करने की कोशिश करता है। द्रव पृष्ठ पर लगने वाले इस तनाव को ‘पृष्ठ तनाव‘ कहते हैं। पृष्ठ तनाव को T अथवा S द्वारा प्रदर्शित किया जाता है।

ससंजक बल – एक ही प्रकार के पदार्थ के अणुओं के बीच लगने वाले बल को ससंजक बल कहते हैंठोस में ससंजक बल का मान अधिक होता है और देशों में ससंजक बल का मान कम होने के कारण उनमें विसरण पाया जाता है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

आसंजक बल – भिन्न-भिन्न पदार्थ के अणुओं के बीच लगने वाले बल को आसंजक बल कहते हैं आसंजक बल के कारण ही जल किसी वस्तु को भी होता है।

पृष्ठीय ऊर्जा –

किसी द्रव के पृष्ठ में मौजूद अणु अपनी स्थिति की वजह से अपनी ऊर्जा के अलावा कुछ ऊर्जा ओर रखते हैं अर्थात द्रव के मुक्त पृष्ठ के प्रति एकांक क्षेत्रफल की यह अतिरिक्त ऊर्जा, पृष्ठ ऊर्जा कहलाती है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

पृष्ठीय ऊर्जा = किया गया कार्य / क्षेत्रफल

E = W / A

पृष्ठ तनाव का प्रभाव –

ताप का प्रभाव – ताप बढ़ाने पर द्रव का ससंजक बल का मान घट जाता है जिसके कारण उसका पृष्ठ तनाव भी घट जाता है। क्रांतिक ताप पर पृष्ठ तनाव शून्य होता है।

अशुध्दियों का प्रभाव – यदि द्रव में धूल, कंकड़ तथा चिकनाई + तेल या ग्रीस आदि अशुद्धियां उपस्थित होती हैं तो पृष्ठ तनाव का मान घट जाता है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

विलेयता का प्रभाव – पृष्ठ तनाव, द्रव में घोले गए पदार्थ और उसकी घुलनशीलता पर आधारित है।

संपर्क कोण –

किसी ठोस व द्रव के स्पर्श बिंदु से द्रव के तल पर खींची गई स्पर्श रेखा तथा उस ठोस के तल पर द्रव के भीतर खींची गई स्पर्श रेखाओं के मध्य बना हुआ कोण द्रव एवं ठोस के लिए स्पर्श कोण या संपर्क कोण कहलाता हैं। जो द्रव किसी ठोस को भिगो देते हैं उनका स्पर्श कोण न्यूनतम होता है तथा जो द्रव किसी भी ठोस को नहीं भिगोते हैं उनका स्पर्श कोण सर्वोत्तम होता है अर्थात जो द्रव ठोस को गीला कर देते हैं उनके लिए स्पर्श कोण का मान कम रहता है।

पृष्ठ तनाव के उदाहरण

पृष्ठ तनाव के उपयोग –

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।