राजस्थान RSMSSB Lab Assistant भर्ती 2022 नोटिफिकेशन जारी June 15, 2022
Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022:– राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 16 मार्च 2022 को आधिकारिक वेबसाइट पर Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Recruitment 2022 के 1012 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आरएसएमएसएसबी के अनुसार परीक्षा तिथि – 28 – 29 जून 2022 में आयोजित की जाएगी और प्रवेश पत्र लिंक जल्द ही उपलब्ध होगा। जिसमें गैर टीएसपी क्षेत्र – 735 पद, टीएसपी एरिया – 277 पद पर भर्ती की जाएगी।
इसके अतिरिक्त विषयवार भर्ती वितरण भी दिया गया है जो इस प्रकार है – लैब असिस्टेंट (साइंस) (पोस्ट कोड 01-05) – 847 पद, लैब असिस्टेंट (भूगोल) (पोस्ट कोड 06) – 128 पद, लैब असिस्टेंट (होम साइंस) (पोस्ट कोड 07) – 37 पद।
भर्ती से सम्बन्धित कोई भी जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
आयु सीमा
यहाँ प्रत्येक अभियार्थी के लिए आरएसएमएसएसबी के द्वारा उम्र सीमा निर्थारित की गयी है जिसमे कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है (01जनवरी/2023 तक)। इसके अलावा, RSMSSB लैब सहायक परीक्षा भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
आवेदन करने का समय-
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए दिनांक 25 मार्च से 23 अप्रैल 2022 निर्धारित की गयी है। जिसमे आवेदन शुल्क को जाति के आधार पर विभाजित किया हुआ है जो इस प्रकार है – सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस- 450/- रुपये, ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर/एमबीसी – 350/- रुपये, एससी/एसटी/ बीपीएल- 250/- रुपये इसके अतिरिक्त इसके कोई त्रुटि होने पर सुधार शुल्क अलग से देय होगा जो 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
राजस्थान RSMSSB लैब सहायक भर्ती 2022 के लिए निम्नलिखित शैक्षिक योग्यताये होना अनिवार्य है –
लैब असिस्टेंट (साइंस) (पोस्ट कोड 01) – जो अभियर्थियों ने अपनी कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा निम्नलिखित में से कम से कम तीन विषयों के साथ उत्तीर्ण है: माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, मैथ्स का ज्ञान होना अनिवार्य है तथा देवनागरी लिपि में लिखी हुई हिंदी में काम करना और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है।
लैब असिस्टेंट (भूगोल) (पोस्ट कोड 02 – 05) – जो भी अभियर्थियों ने विज्ञान या इसके समकक्ष कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा में उत्तीर्ण है और उन्हें देवनागरी लिपि में लिखी हुई हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है।
लैब असिस्टेंट (भूगोल) (पोस्ट कोड 06) – जिन उम्मीदवारों ने अपनी कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा भूगोल या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की है और उन्हें देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना अनिवार्य है।
लैब असिस्टेंट (होम साइंस) (पोस्ट कोड 07) – जिन उम्मीदवारों ने अपनी कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा गृह विज्ञान या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की है और उन्हें देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी आवश्यक है।