पॉपुलर टेस्ट सीरीज

राजस्थान RSMSSB वन रक्षक और वनपाल भर्ती 2022

June 20, 2022

राजस्थान RSMSSB वन रक्षक और वनपाल भर्ती 2022 :- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, RSMSSB ने अपने पिछले विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 04/2020) को फिर से खोल दिया है और 14 मार्च 2022 को RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर वन रक्षक और वनपाल के 2399 पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिसकी परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित कर दी जाएगी। प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित कर दिए जायेंगे।

आवेदन तिथि

वन रक्षक और वनपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि 14 मार्च से 29 मार्च 2022 निर्धारित की गयी है तथा इसके लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से निर्धारित किये है-

  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस – रु 450/-
  • ओबीसी (एनसीएल) / एमबीसी – रु 350/-
  • एससी / एसटी / बीपीएल – रु 250/-

आवेदन के लिए आयु सीमा

प्रत्येक अभियार्थी के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है। इसके अतिरिक्त, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

वन रक्षक और वनपाल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यताये –

वन रक्षक – जो अभियार्थी किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से अपनी कक्षा 10 वीं (हाई स्कूल) की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके है, उन पर इस पद के लिए विचार किया जाएगा। देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।

फॉरेस्टर – इस पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 वीं (इंटरमीडिएट) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों पर विचार किया जाएगा। देवनागिरी लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।