पॉपुलर टेस्ट सीरीज

RPSC सांख्यिकी अधिकारी (SO) भर्ती 2021-22

June 24, 2022

RPSC सांख्यिकी अधिकारी (SO) भर्ती 2022 :- राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 26 अगस्त 2021 को सांख्यिकी अधिकारी (SO) पद के लिए 43 पदों पर भर्ती कराने के आवेदन के लिए नोटिफिकेशन जारी किये थे। जिसकी आवेदन प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है। परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित कर दी जायेगी उसके पश्चात प्रवेश पत्र भी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित कर दिए जायेंगे।

आवेदन प्रक्रिया

RPSC द्वारा जारी सांख्यिकी अधिकारी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 सितम्बर 2021 से 2 अक्टूबर 2021 तक संपन्न हो चुकी है। जिसमे प्रत्येक अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था-

  • सामान्य/अन्य राज्य – रु. 350/-
  • ओबीसी – रु. 250/-
  • एससी / एसटी – रु 150/-
  • सुधार शुल्क – रु. 300/-

आवेदन के लिए आयु सीमा

RPSC के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक निश्चित आयु सीमा का निर्धारण किया गया है जो कम से कम 21 तथा अधिकतम 40 वर्ष है। इसके अतिरिक्त, RPSC के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यताये होना अनिवार्य है –

  • अर्थशास्त्र में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री
  • सांख्यिकी में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री
  • सांख्यिकी में पेपर के साथ गणित में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री
  • सांख्यिकी के साथ वाणिज्य में कम से कम द्वितीय श्रेणी की मास्टर डिग्री
  • भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कम से कम द्वितीय श्रेणी एमएससी (कृषि) सांख्यिकी या सरकार द्वारा समकक्ष के रूप में मान्यता प्राप्त विदेशी योग्यताएं।

उपरोक्त 5 में से किसी एक योग्यता के साथ साथ निम्नलिखित योग्यता का होना आवश्यक है –

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा प्रदान किया गया एक प्रमाण पत्र (राजस्थान ज्ञान निगम लिमिटेड द्वारा संचालित आरएस-सीआईटी पाठ्यक्रम) या सूचना, प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान सरकार द्वारा उपरोक्त प्रमाण पत्र के समकक्ष घोषित सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रदान किया गया कोई अन्य प्रमाण पत्र ।