RSMSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022 June 20, 2022
RSMSSB जूनियर इंजीनियर भर्ती 2022:- राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने 17 जनवरी 2022 को RSMSSB जूनियर इंजीनियर पद के लिए 1092 पदों के लिए भर्ती कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किये। जिसकी आवेदन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। परीक्षा तिथि अभी निर्धारित नहीं की गयी है। प्रवेश पत्र जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचित कर दिए जायेंगे उसके पश्चात अभियार्थी वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
आवेदन प्रक्रिया
RSMSSB जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 21 जनवरी से 19 फ़रवरी 2022 तक निर्धारित की गयी है। अभियार्थी के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है –
- सामान्य /ओबीसी क्रीमी लेयर – 450/- रुपये
- राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर ओबीसी – 350/- रुपये
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/बीपीएल – 150/- रुपये
आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा
प्रत्येक अभियार्थी के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा निर्धारित की गई है जो कम से कम 18 वर्ष तथा अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।
जूनियर इंजीनियर पद के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यताये –
अभियार्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित ट्रेड / स्ट्रीम के साथ इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री / डिप्लोमा होना अनिवार्य है।