स्टडी मटेरियल

पादपों के भाग

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
Get it on Google Play

पादपों का वह भाग जो बीजों के अंकुरण के पश्चात मूलांकर एवं प्ररोह से निर्मित होते हैं वे पादपों के सभी अंगों का निर्माण करते हैं। जैसे- जड़, तना, पत्तियां, पुष्प, फल, बीज इत्यादि। पादपों के महत्वपूर्ण भाग इस प्रकार है :

  1. जड़ (root)
  2. तना (stem)
  3. पत्ती (leaf)
  4. पुष्प (flower)

जड़ (Root) :

जड़ों पर पर्व व पर्व संधिया नहीं होती है। यह बीज के अंकुरण के बाद मूलांकर से बनती है। यह भाग प्रकाश के विपरीत तथा भूमि की ओर बढ़ती है। हाइड्रिला जलीय पादप में मूलतंत्र पूर्णतः विकसित नहीं होता है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

जड़े दो प्रकार की होती है-

  1. मूसला जड़ (Tap root)
  2. अप्रस्थानिक जड़ (Adventitions root)

read more

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

तना (Stem) :

पौधों का वह भाग जिसका विकास प्रांकुर से होता है वह तना कहलाता है। यह गुरुत्वाकर्षण के विपरीत बढ़ता है।

प्रमुख कार्य :

read more

पत्ती (leaf) :

read more

पुष्प (flower) :

पौधों में पुष्प एक अत्यन्त महत्त्वपूर्ण अंग है। आकारकीय (Morphological) रूप से पुष्प एक रूपान्तरित प्ररोह (स्तम्भ) है जिस पर गाँठे तथा रूपान्तरित पुष्पी पत्तियाँ लगी हुई होती हैं। पुष्प प्रायः तने या शाखाओं के शीर्ष अथवा पत्ती के अक्ष (Axil) में उत्पन्न होकर प्रजनन (Reproduction) का काम करता है तथा फल एवं बीज का निर्माण करता है।

कॉम्पिटिशन एक्साम्स की बेहतर तयारी के लिए अभी करियर टुटोरिअल ऍप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।

पुष्प एक डंठल द्वारा तने से जुड़ा होता है। इस डंठल को वृन्त या पेडिसेल (Pedicel) कहा जाता हैं। वृन्त के सिरे पर स्थित चपटे भाग को पुष्पासन या थेलामस (Thalamus) कहा जाता हैं। इसी पुष्पासन पर पुष्प के विविध पुष्पीय भाग (Floral Parts) एक विशेष प्रकार के चक्र (Cycle) में व्यवस्थित होते हैं।

read more