राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद् की स्थापना की गयी

January 23, 2020

केंद्र सरकार ने हाल ही में राष्ट्रीय स्टार्टअप सलाहकार परिषद् की स्थापना की घोषणा की। यह परिषद केंद्र सरकार को भारत में स्टार्टअप कंपनियों के लिए उचित माहौल बनाने के लिए सलाह देगी। विश्व बैंक की ‘स्टार्टिंग ए बिज़नेस’ रैंकिंग में भारत को 136वां स्थान प्राप्त हुआ है। यह परिषद् बिज़नेस शुरू करने के मामले में भारत की रैंकिंग को सुधारने के लिए कार्य करेगी।

संघटन

इस परिषद् के अध्यक्ष केन्द्रीय वाणिज्य मंत्री होंगे। इसमें केंद्र द्वारा मनोनीत गैर-आधिकारिक सदस्य भी होंगे जिनका कार्यकाल दो वर्ष का होगा। अन्य सदस्यों में सफल स्टार्टअप्स के संस्थापक शामिल किये जायेंगे। इस परिषद्  में पदेन सदस्य भी शामिल किये जायेंगे, यह सदस्य संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) स्तर के होंगे। उद्योग व व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) इस परिषद् का कन्वीनर होगा।

परिषद् के कार्य

यह परिषद देश में छात्रों तथा अन्य लोगों में नवोन्मेष का विस्तार करने के लिए कार्य करेगी। इससे अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों में नवोन्मेष को बढ़ावा मिलेगा।

यह परिषद् मुख्य रूप से नए कारोबार को शुरू करने तथा कारोबार का संचालन करने के लिए कार्य करेगी। यह स्टार्टअप क्षेत्र के लिए निवेश का प्रबंधन भी करेगी तथा स्टार्टअप्स को वैश्विक बाज़ार उपलब्ध करवाएगी।