असाधारण G-20 व्यापार व निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

April 1, 2020

31 मार्च, 2020 को ” साधारण जी 20 व्यापार व निवेश मंत्रिस्तरीय वर्चुअल मीट” (Extraordinary G20 Trade and Investment Ministerial Virtual Meet) का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने किया।

मुख्य बिंदु

भारत ने स्वास्थ्य पेशेवरों की आसान आवाजाही और राष्ट्रीय सीमाओं के पार सस्ती दवाओं तक पहुंच बढ़ाने का आह्वान किया था। COVID-19 के खतरे के बीच, भारत दुनिया के लगभग 190 देशों को सस्ते चिकित्सा उत्पादों की आपूर्ति कर रहा है। भारत ने G-20 देशों से दवाओं तक पहुंच में सुधार के लिए G-20 ग्लोबल फ्रेमवर्क के निर्माण का आग्रह किया है।

G-20

एक हफ्ते पहले G-20 वीडियो सम्मेलन की मेजबानी सऊदी अरब ने की थी। इसमें  भारत का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। इस बैठक के दौरान G-20 नेताओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में 5 ट्रिलियन अमरीकी डालर के निवेश के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की थी।