PM-CARES फण्ड में प्रमुख कंपनियों द्वारा दी गयी सहयोग राशि की सूची April 1, 2020
हाल ही में COVID-19 से निपटने के लिए भारत सरकार ने PM-CARES फण्ड की स्थापना की है। उसके बाद से देश भर से लोग इस फण्ड में अपना सहयोग दे रहें हैं।
PM-CARES में योगदान कैसे दें?
PM-CARES में योगदान देने लिए UPI का इस्तेमाल किया जा सकता है, PM-CARES की आधिकारिक UPI आईडी pmcares@sbi है। इसके अलावा PM-CARES के बैंक खाते में NEFT, RTGS तथा नेट बैंकिंग के द्वारा सहयोग दिया जा सकता है। PM-CARES का आधिकारिक खाता नंबर 2121PM20202 है और इसका ISFC कोड SBIN0000691 है, यह खाता भारतीय स्टेट बैंक की नई दिल्ली की मुख्य शाखा में है।
प्रमुख सहयोग
- टाटा समूह ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है।
- मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने PM-CARES फण्ड में 500 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है।
- लार्सेन एंड टुब्रो (L&T) ने इस फण्ड में 150 करोड़ रुपये के सहयोग की घोषणा की है
- पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक स्वामी रामदेव ने PM-CARES फण्ड में 25 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है।
- स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फण्ड के लिए 25 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- अदानी फाउंडेशन ने PM-CARES फण्ड में 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- कोटक महिंद्रा बैंक ने PM-CARES फण्ड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- उदय कोटक ने व्यक्तिगत रूप से PM-CARES फण्ड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- JSW ग्रुप ने PM-CARES फण्ड में 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- भारतीय रेलवे ने PM-CARES फण्ड में 151 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने PM-CARES फण्ड में 151 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- टी-सीरीज ने इस फण्ड के लिए 11 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है।
- मोतीलाल ओसवाल ग्रुप ने इस फण्ड के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- अभिनेता कार्तिक आर्यन ने PM-CARES में 1 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- अभिनेता वरुण धवन ने इस फण्ड के लिए 30 लाख रुपये प्रदान किये हैं।
- क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस फण्ड में 52 लाख रुपये का योगदान दिया है।
- कपिल शर्मा ने PM-CARES में 50 लाख रुपये का योगदान दिया है।