रिलायंस ने PM-CARES फण्ड के लिए 500 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की April 1, 2020
मुकेश अम्बानी के नेतृत्व में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने PM-CARES फण्ड में 500 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है। टाटा समूह ने कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए 1500 करोड़ रुपये की सहायता के लिए प्रतिबद्धता ज़ाहिर की है। पतंजलि आयुर्वेद के संस्थापक स्वामी रामदेव ने PM-CARES फण्ड में 25 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है। हाल ही में COVID-19 से निपटने के लिए भारत सरकार ने PM-CARES फण्ड की स्थापना की है। उसके बाद से देश भर से लोग इस फण्ड में अपना सहयोग कर रहें हैं।
प्रमुख सहयोग
- स्टार अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फण्ड के लिए 25 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- अदानी फाउंडेशन ने PM-CARES फण्ड में 100 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- कोटक महिंद्रा बैंक ने PM-CARES फण्ड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- उदय कोटक ने व्यक्तिगत रूप से PM-CARES फण्ड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- JSW ग्रुप ने PM-CARES फण्ड में 100 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- भारतीय रेलवे ने PM-CARES फण्ड में 151 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने PM-CARES फण्ड में 151 करोड़ रुपये का योगदान दिया है।
- टी-सीरीज ने इस फण्ड के लिए 11 करोड़ रुपये के योगदान की घोषणा की है।
- मोतीलाल ओसवाल ग्रुप ने इस फण्ड के लिए 5 करोड़ रुपये की घोषणा की है।
- अभिनेता वरुण धवन ने इस फण्ड के लिए 30 लाख रुपये प्रदान किये हैं।
- क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस फण्ड में 52 लाख रुपये का योगदान दिया है।
- कपिल शर्मा ने PM-CARES में 50 लाख रुपये का योगदान दिया है।