भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने ‘सेफ प्लस’ ऋण योजना शुरू की April 15, 2020
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) ने हाल ही में घोषणा की कि वह लघु व मध्यम उद्यमों (MSME) को आपातकालीन ऋण मुहैया कराएगा जिसका नाम ‘SIDBI Assistance to Facilitate Emergency’ – SAFE PLUS है। COVID-19 से संबंधित चिकित्सा उपकरणों और उत्पादों के निर्माण में लगे छोटे और मध्यम उद्यमों (MSME) को 1 करोड़ रुपये तक की कार्यशील पूंजी प्रदान की जाएगी।
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी)
भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक भारत की स्वतंत्र वित्तीय संस्था है जिसकी स्थापना सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की वृद्धि एवं विकास के लक्ष्य से की गयी है। यह लघु उद्योग क्षेत्र के संवर्द्धन, वित्तपोषण और विकास तथा इसी तरह की गतिविधियों में लगी अन्य संस्थाओं के कार्यां में समन्वयन के लिए एक प्रमुख विकास वित्तीय संस्था है। इसकी स्थापना 2 अप्रैल 1990 को हुई थी।