विश्व एड्स दिवस : 1 दिसम्बर

December 2, 2019

प्रतिवर्ष 1 दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, इसका उद्देश्य एड्स रोग के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस दिवस को पहली बार 1988 में मनाया गया था।

पृष्ठभूमि

वर्ष 2017 तक एड्स के कारण विश्व भर में 28.9 मिलियन से 41.5 मिलियन लोगों की मृत्यु हो चुकी है। तथा विश्व भर में 36.7 मिलियन HIV से पीड़ित है। विश्व एड्स दिवस की संकल्पना  अगस्त, 1987 में जेम्स बन तथा थॉमस नेटर ने की थी, वे विश्व स्वास्थ्य संगठन में एड्स पर वैश्विक कार्यक्रम में जन सूचना अधिकारी के रूप में कार्यरत्त थे। इसके पश्चात् 1 दिसम्बर, 1988 को पहली बार विश्व एड्स दिवस मनाया गया।