“इंडियन एयरफ़ोर्स – ए कट अबोव” गेम का मल्टीप्लेयर वर्जन लांच

November 10, 2019

भारतीय वायुसेना ने 8 नवंबर 2019 को इंडियन एयरफ़ोर्स – ए कट अबोव गेम के मल्टीप्लेयर संस्करण लांच किया। इस गेम में यूजर वायुसेना के विमानों को उड़ाने का रोमांच महसूस कर सकते हैं।मल्टीप्लयेर वर्जन को वाईस चीफ एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा ने लांच किया।

इंडियन एयरफ़ोर्स – ए कट अबोव

इंडियन एयरफ़ोर्स – ए कट अबोव एक कॉम्बैट सिम्युलेटर गेम है। इसमें प्लेयर वायुसेना के तेजस, राफेल, मिराज 2000, Su-30 MKI जैसे विमानों को चुन सकते हैं। यह गेम एंड्राइड तथा iOS दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है। इस नए संस्करण में “टीम बैटल” एवं “डेथ मैच” नामक दो नए मोड जारी किये गये। इस गेम का उद्देश्य वायुसेना में शामिल होने के युवाओं को प्रेरित करना है।

इस गेम के सिंगल प्लेयर वर्ज़न को 31 मई, 2019 को तत्कालीन वायुसेना प्रमुख बी.एस. धनोआ द्वारा लांच किया गया था