तमिलनाडु में L&T MBDA मिसाइल सिस्टम्स फैसिलिटी की स्थापना February 5, 2020
L&T MBDA मिसाइल सिस्टम्स (LTMMSL) ने हाल ही तमिलनाडु के कोइम्बटूर शहर में मिसाइल एकीकरण फैसिलिटी की स्थापना की है। LTMMSL लार्सेन एंड टुब्रो तथा यूरोपीय रक्षा कंपनी MBDA के बीच जॉइंट वेंचर है। यह फैसिलिटी 16,000 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में फैली हुई है। इसका निर्माण स्पेशल इकनोमिक जोन में किया गया है, इसमें घरेलु तथा वैश्विक बाज़ार के लिए हथियार निर्मित किये जायेंगे। इस जॉइंट वेंचर में L&T की हिस्सेदारी है, जबकि शेष 49% हिस्सेदारी MBDA की है।
MBDA
MBDA एक मिसाइल निर्माता कंपनी है। इसका गठन दिसम्बर, 2001 में एयरबस, लियोनार्दो और BAE सिस्टम्स के गाइडेड मिसाइल डिवीज़न के विलय के द्वारा किया गया था। इसकी 37.5% हिस्सेदारी एयरबस और BAE सिस्टम्स के पास है, जबकि 25% हिस्सेदारी लियोनार्दो के पास है।
MBDA के उत्पाद
हवा से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइलें : ASRAAM, Meteor, MICA
सतह से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइलें : मिस्ट्रल, यूरोसैम एस्टर, LFK NG, रेपिएर, सी वुल्फ, CAMM
हवा से सतह पर मार कर सकने वाली मिसाइलें : अपाचे, ब्रिमस्टोन, स्टॉर्म शैडो, वाईपर स्ट्राइक, AS-30 L, PGM 500, ASMPA