रोर ऑफ़ द सी : भारत और क़तर के बीच नौ-सैनिक अभ्यास

December 2, 2019

भारत और क़तर के बीच जायर-अल-बाहर (रोर ऑफ़ द सी) नामक अभ्यास का आयोजन  17 नवम्बर से 21 नवम्बर, 2019 के दौरान किया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच इंटरओपेराबिलिटी को बढ़ावा देना है।

मुख्य बिंदु

  • इस अभ्यास में भारत की ओर से मिसाइल स्टेल्थ फ्रिगेट आईएनएस त्रिकंड तथा पट्रोल एयरक्राफ्ट P8-I हिस्सा लिया।
  • इस अभ्यास का आयोजन पहली बार किया गया।
  • इस अभ्यास में हवाई सुरक्षा, सतही कार्यवाही, समुद्री निगरानी तथा आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन के लिए अभ्यास किया गया।
  • क़तर की नौसेना की ओर से इस अभ्यास में एंटी शिप मिसाइल से लेस बर्ज़ान क्लास फ़ास्ट अटैक क्राफ्ट तथा राफेल एयरक्राफ्ट शामिल हुए।