कोरोना वायरस: विश्व स्वास्थ्य संगठन घोषित किया अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल

February 3, 2020

30 जनवरी, 2020 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया।

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस पर अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने का मुख्य कारण इस वायरस का 18 देशों में फैलना है। इस वायरस की शुरुआत चीन में हुई थी, अब तक यह वायरस विश्व के विभिन्न 18 देशों तक पहुँच चुका है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अब तक कोरोना वायरस के 7,711 मामले आये हैं। जबकि विश्व भर में कोरोना वायरस के 12,167 संदिग्ध मामले आये हैं।

आपातकाल घोषित किये जाने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन मौजूदा स्थिति पर ज़रूरी कदम उठाने के लिए आपातकालीन समिति का गठन करेगा।

भारत में भी कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आ चुका है, देश में कोरोना वायरस का पहला मामला केरल में सामने आया है। भारत सरकार दो विमानों में चीन से भारतीय नागरिकों को लाने की तैयारी कर रही है।