मोहम्मद तौफिक अल्लावी इराक के नए प्रधानमंत्री नियुक्त February 5, 2020
मोहम्मद तौफीक अल्लावी को इराक का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है, उनकी नियुक्ति राष्ट्रपति बरहम सालीह द्वारा की गयी है। इससे पहले नवम्बर में बड़े स्तर पर सरकारी विरोधी प्रदर्शनों के कारण आदेल अब्दुल मेहदी ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था।
आदेल अब्दुल मेहदी ने इराक में जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों के चलते इस्तीफ़ा दिया था। इन प्रदर्शनों में काफी संख्या में लोगों की मृत्यु हुई थी।
इराक
इराक पश्चिम एशिया में स्थित एक देश है। इसकी सीमा तुक्री, ईरान, कुवैत, सऊदी अरब, जॉर्डन और सीरिया के साथ लगती है। इराक की राजधानी बगदाद में स्थित है। इराक का कुल क्षेत्रफल 4,37,072 वर्ग किलोमीटर है। इराक ने 3 अक्टूबर, 1932 को यूनाइटेड किंगडम से स्वतंत्रता प्राप्त की थी।