कनाडा और श्रीलंका में भारत के नए उच्चायुक्त नियुक्त February 5, 2020
वरिष्ठ राजनयिक अजय बिसारिया को कनाडा का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है, वे शीघ्र ही अपना कार्यभार संभालेंगे। वे 1987 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। इससे पहले वे पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के रूप में कार्यरत्त थे। भारत द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किये जाने के बाद वे पाकिस्तान से भारत आ गये थे।
श्रीलंका
भारतीय राजनयिक गोपाल बागले को श्रीलंका में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया । वे वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में कार्यरत्त हैं, वे शीघ्र ही अपना कार्यभार संभालेंगे। वे तरनजीत संधू का स्थान लेंगे, तरनजीत संधू को अमेरिका में भारतीय एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। बागले 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा अधिकारी हैं। गोपाल बागले पाकिस्तान में डिप्टी उच्चायुक्त तथा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के रूप में कार्य कर चुके हैं।