स्तनपान दर में श्रीलंका प्रथम : वर्ल्ड-ब्रेस्टफीडिंग-ट्रेंड्स-इनिशिएटिव

January 25, 2020

हाल ही में वर्ल्ड ब्रेस्टफ्रीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव (WBTI) द्वारा स्तनपान दर पर 97 देशों का सर्वेक्षण किया गया, इस सर्वेक्षण में श्रीलंका को पहला स्थान हासिल हुआ। श्रीलंका को 100 में से 91 अंक प्राप्त हुए।

मुख्य बिंदु

श्रीलंका में माताओं व बच्चों के पोषण पर काफी बल दिया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में 10 सूचकों के आधार पर देशों का मूल्यांकन किया जाता है। इस सर्वेक्षण में श्रीलंका के बाद क्यूबा, बांग्लादेश, गाम्बिया और बोलीविया का स्थान है। इस सर्वेक्षण में भारत को 78वां स्थान प्राप्त हुआ है, भारत का स्कोर 45 है।

वर्ल्ड ब्रेस्टफ्रीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव (WBTI) देशों की रैंकिंग के लिए तीन कलर कोड – ग्रीन, ब्लू और येलो का इस्तेमाल करता है। श्रीलंका सर्वोच्च कलर कोड ‘ग्रीन’ को हासिल करने वाला एकमात्र देश है।

वर्ल्ड ब्रेस्टफ्रीडिंग ट्रेंड्स इनिशिएटिव (WBTI) को 2004 शुरू किया गया था, इसे दिल्ली में बेस्ड Breastfeeding Promotion Network of India के विशेषज्ञों द्वारा शुरू किया गया था।