आस्ट्रेलियन ओपन 2018 : रोजर फेडरर ने जीता पुरुष का एकल ख़िताब January 28, 2018
रोजर फेडरर ने करियर का २० वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब आस्ट्रेलियन ओपन 2018 जीत लिया है।
रोजर फेडरर ने फ़ाइनल में क्रोएसिआ के मरीन सिलिच को हरा कर ख़िताब जीता ।
फेडरर का यह 6 वां आस्ट्रेलियन ओपन ख़िताब है।
वर्ल्ड नंबर -2 कैरोलिन वोजिनयाकी ने सिमोना हालेप को हरा कर महिला एकल का ख़िताब जीता ।
ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फ़ाइनल में भारत के रोहन बोपन्ना और हंगरी की टीमिया बबोस की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. पांचवीं वरीयता प्राप्त बोपन्ना और बाबोस की जोड़ी को कनाडा की गैब्रिएला डैब्रोव्स्की और मैट पेविक की जोड़ी ने हराया.
RESULTS-
पुरुष एकल- रोजर फेडरर
महिला एकल – कैरोलिन वोजिनयाकी ( Caroline Wozniacki)