भारत ने जीता क्रिकेट अंडर-19 विश्व कप February 3, 2018
न्यूजीलैंड में चल रहे अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को हरा दिया है । भारत ने चौथी बार अंडर 19 विश्व कप जीता है। भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया। भारत ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नही हरा है ।
स्कोर-
Aus- 216/10 (47.2)
Ind- 220/2 (38.5)
याद रखने योग्य बातें
- पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारत ने यह विश्व कप जीता है ।
- अनुकूल रॉय विश्व कप ने सबसे ज्यादा 14 विकेट चटकाए ।
- मनजोत कालरा ने फाइनल मैच में नॉटआउट 101 रन बनाए ।
- शुभमन गिल को मन ऑफ़ द टूर्नामेंट दिया गया उन्होंने कुल 372 राण बनाये ।
- इससे पूर्व भारतीय टीम ने साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में, साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में और 2012 में उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था ।