एशियाई खेल के 25 मीटर पिस्टल में राही सरनोबत ने जीता गोल्ड August 23, 2018
राही सरनोबत ने एशियाई खेलों के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया. वे एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज़ हैं. हालांकि एक अन्य भारतीय निशानेबाज़ मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन में रिकॉर्ड स्कोर करने के बाद भी निराश किया और वे फ़ाइनल में छठे स्थान पर रहीं.
राही ने 2010 दिल्ली और 2014 ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में 25 मीटर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण जीता था
राही ने 2014 एशियाई खेलों में कांस्य जीता था. चोट से उबरकर एशियन खेलों में स्वर्णिम सफलता के साथ राही एशियन निशानेबाज़ी में स्वर्ण जीतने वाली देश की पहली महिला निशानेबाज़ बन गई हैं.