राखी हालदार ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता February 7, 2020
6 फरवरी, 2020 को पश्चिम बंगाल की राखी हालदार ने राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 64 किलोग्राम भारवर्ग में यह स्वर्ण पदक जीता। राखी हालदार ने यह पदक 35वीं राष्ट्रीय भारतोलन चैंपियनशिप में जीता, इस प्रतियोगिता का आयोजन कलकत्ता में किया जा रहा है।
मुख्य बिंदु
राखी हालदार ने क्लीन एंड जर्क में 117 किलोग्राम भार उठाया, जबकि स्नैच में उन्होंने 93 किलोग्राम का भार उठाया। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी हरजिंदर कौर से 10 किलोग्राम अधिक भार उठाया।
राखी हालदार
राखी हालदार ओलिंपिक क्वालीफ़ायर सूची में 19वें स्थान पर हैं। उन्होंने क़तर इंटरनेशनल कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, इस इवेंट में उन्होंने 218 किलोग्राम का भार उठाकर कांस्य पदक जीता था। 2019 में उन्होंने राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में 214 किलोग्राम का भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। राखी हालदार रेलवे की कर्मचारी हैं।