रोहित शर्मा भारत में ला लीगा के ब्रांड एम्बेसडर बने December 15, 2019
भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लीगा’ का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। वे ला लीगा के ब्रांड एम्बेसडर बनने वाले पहले गैर-फुटबॉलर हैं। ला लीगा विश्व की सबसे लोकप्रिय फुटबॉल लीग्स में से हैं। भारत में ला लीगा के फुटबॉल क्लब रियाल मेड्रिड और एफ.सी. बार्सिलोना काफी लोकप्रिय है।
ला लीगा (La Liga)
ला लीगा विश्व की सबसे अधिक लोकप्रिय फुटबॉल लीग में से एक है। यह फुटबॉल लीग स्पेन में खेली जाती है। ला लीगा की स्थापना 1929 में शुरू हुई थी। ला लीगा में सबसे अधिक खिताब रियाल मेड्रिड ने 33 बारे जीते हैं। ला लीगा में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड लिओनेल मेसी के नाम है, मेसी अब तक 417 गोल कर चुके हैं।ला लीग में 20 टीमें हिस्सा लेती हैं,
ला लीगा में प्रमुख टीमें
बार्सिलोना, रियाल मेड्रिड, एटलेटिको मेड्रिड, आइबार, एस्पान्योल, जिरोना, रियाल बेतिस, लेवान्ते, वेलेंशिया, रियाल सोसिएदाद