शूटिंग वर्ल्ड कप: भारत ने जीता स्वर्ण पदक March 4, 2018
भारत के शहजर रिजवी ने मैक्सिको के ग्वादलहारा में आयोजित ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीत लिया है। शहजर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता। रिजवी ने इस 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा शूटिंग का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड भी बनाया।रिजवी ने रेकॉर्ड 242.3 पॉइंट हासिल कर जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज के 239.7 पोइंट्स के रिकॉर्ड को तोड़ा।
जीतू राय ने 219 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीता।
महिलाओँ की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में मेहुली घोष ने जीता कांस्य पदक प्राप्त किया ।