सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की

September 27, 2020

भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा कर दी है, रैना पिछले कुछ समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहे हैं। रैना के साथ-साथ उनके मित्र व साथी खिलाड़ी एम.एस. धोनी ने क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की है।

सुरेश रैना

सुरेश रैना का जनम 27 नवम्बर, 1986 में उतर प्रदेश के मुरादनगर में हुआ था। उन्होंने 26 जुलाई, 2010 को भारत के लिए पहला टेस्ट मैच खेला। उन्होंने एकदिवसीय करियर की शुरुआत 30 जुलाई, 2005 को श्रीलंका के विरुद्ध की थी। उन्होंने अपने टी-20 करियर की शुरुआत 1 दिसम्बर, 2006 को की थी।

रैना ने अपने एकदिवसीय करियर में कुल 226 मैच खेले और इनमे 5,615 रन बनाये। इसके अलावा उन्होंने 19 टेस्ट मैचों में 768 रन बनाये। बल्लेबाजी के अलावा रैना को उनकी बेहतरीन फील्डिंग और उनकी उपयोगी स्पिन गेंदबाजी के लिए भी जाना जाता है।