साइल कार्ड के उपयोग से उर्वरक के उपयोग में 10% की कमी आई : राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद्

February 7, 2020

राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद् द्वारा किये गये एक अध्ययन के अनुसार देश में साइल कार्ड (Soil Health Card) के उपयोग से उर्वरक के उपयोग में 10% की कमी आई है। इस अध्ययन से यह भी ज्ञात हुआ है कि साइल कार्ड के कारण उत्पादकता में 5-6% की वृद्धि हुई है। साइल कार्ड योजना में मिट्टी में कम हो रहे पोषक तत्वों की समस्या पर फोकस किया जाता है।

साइल हेल्थ कार्ड्स (मृदा स्वास्थ्य कार्ड)

केंद्र सरकार ने 2014-15 में साइल हेल्थ कार्ड योजना शुरू की थी। 2015-17 के दौरान 10.74 करोड़ साइल हेल्थ कार्ड जारी किये गये। जबकि 2017-19 के दौरान 11.69 करोड़ हेल्थ कार्ड जारी किये गये।

आदर्श गावों का विकास (Development of Model Villages)

वित्त वर्ष 2019 में आदर्श गावों के विकास के लिए योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के तहत कृषि योग्य भूमि की जांच की जायेगी। अब तक इस योजना के तहत 2019-20 में 13.53 लाख साइल हेल्थ कार्ड जारी किये गये हैं। इसके मृदा स्वास्थ्य प्रयोगशालाएं बनायी गयी हैं। इस योजना में अब तक 102 मोबाइल लैब, 429 स्थैतिक प्रयोगशालाओं , 1,562 ग्रामीण स्तरीय प्रयोग शालाओं तथा 8,752 छोटी प्रयोगशालाओं को मंज़ूरी दी जा चुकी है।