भोपाल: भारत का पहली ई-वेस्ट क्लिनिक

January 24, 2020

मध्य प्रदेश के भोपाल में देश की पहली ई-वेस्ट (इलेक्ट्रॉनिक कचरा) क्लिनिक खोली गयी है। इस क्लिनिक इलेक्ट्रॉनिक कचरे का पृथक्करण किया जाएगा, उसके बाद कचरा का प्रसंस्करण करके उसका निपटन किया जाएगा। इसमें घरेलु तथा वाणिज्यिक इकाइयों से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निपटारा किया जाएगा।

मुख्य बिंदु

इस ई-वेस्ट क्लिनिक की स्थापना केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) तथा भोपाल म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा किया गया है। इस क्लिनिक को ट्रायल बेसिस पर शुरू किया गया है, इसका संचालन तीन महीने तक किया जाएगा। यदि यह क्लिनिक सफल रहती है तो बाद में देश के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार की क्लिनिक खोली जायेंगी।

इलेक्ट्रानिक कचरा का आशय किसी वैद्युत या इलेक्ट्रानिक उपकरण से है जो टूटा-फूटा, पुराना,खराब या बेकार होने के कारण फेंक दिया गया हो। इसमें से कुछ चीजें री-प्रोसेस् की जा सकतीं हैं।