2 दिसम्बर : राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस

December 7, 2019

प्रतिवर्ष 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जाता है, इस दिवस उन लोगों की स्मृति में मनाया जाता है जिनकी मृत्यु आज के दिन 1984 में भोपाल गैस त्रासदी में हुई थी।

उद्देश्य

  • बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के बारे में जागरूकता फैलाना तथा लोगों को औद्योगिक आपदाओं को नियंत्रित व प्रबंधित करने के बारे में शिक्षित करना।
  • लोगों को वायु प्रदूषण अधिनियमों के बारे में जागरुक करवाना।
  • औद्योगिक प्रदूषण को रोकने के लिए कार्य करना।

भोपाल गैस त्रासदी

2019 में भोपाल गैस त्रासदी के 35 वर्ष पूरे हो गये हैं। भोपाल गैस त्रासदी 2 दिसम्बर, 1984 को घटी थी। इस घटना में अत्याधिक ज़हरीली गैस मिथाइल आइसोसायनेट का रिसाव यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड के कीटनाशक प्लांट के आस-पास के क्षेत्र में हुआ था। आधिकारक डाटा के अनुसार इस घटना में 2,259 लोगों की मृत्यु हुई थी।