राजस्थान पत्रिका समूह के चेयरमैन गुलाब कोठारी को राजा राम मोहन रॉय अवार्ड

November 7, 2019

प्रेस काउंसिल ऑफ़ इंडिया ने राजस्थान पत्रिका समूह के चेयरमैन गुलाब कोठारी को राजा राम मोहन रॉय अवार्ड से सम्मानित करने के निर्णय लिया है।  उन्हें 16 नवम्बर 2019 को पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 के विजेताओं की सूची

  • लिंग आधारित रिपोर्टिंग – अनुराधा मस्कारेन्हास (इंडियन एक्सप्रेस, सीनियर एडिटर), रूबी सरकार (देशबंधु)
  • ग्रामीण पत्रकारिता – संजय सैनी (दैनिक भास्कर, संवाददाता), राज चेंगप्पा (इंडिया टुडे, ग्रुप एडिटोरियल डायरेक्टर)
  • विकासात्मक रिपोर्टिंग – शिव स्वरुप अवस्थी (दैनिक जागरण, वरिष्ठ रिपोर्टर), अनु अब्राहिम (मातृभूमि, कालीकट)
  • वित्तीय रिपोर्टिंग – संदीप सिंह (इंडियन एक्सप्रेस, एसोसिएट एडिटर) तथा कृष्ण कौशिक
  • फोटो जर्नलिज्म-सिंगल न्यूज़ श्रेणी – पी.जी. उन्नीकृष्णन (मातृभूमि, वरिष्ठ फोटोग्राफर), अखिल ई.एस. (मातृभूमि, न्यूज़ फोटोग्राफर)
  • फोटो जर्नलिज्म-फोटो फीचर श्रेणी – सिप्रा दास (इंडिया एम्पायर मैगज़ीन, कंसल्टिंग एडिटर)
  • खेल रिपोर्टिंग – सौरभ दुग्गल (हिंदुस्तान टाइम्स)

उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार

पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की स्थापना देश में पत्रकारिता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले पत्रकारों तथा फोटो जर्नलिस्ट्स को सम्मानित करने के लिए की गयी थी। यह पुरस्कार आठ श्रेणियों में दिए जाते हैं। इस पुरस्कार के विजेता को ₹50,000 – ₹1,00,000 का पुरस्कार दिया जाता है। उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राजा राम मोहन रॉय पुरस्कार के विजेता को एक लाख रुपये (₹1,00,000) इनाम स्वरुप र्पदान किये जाते हैं।