2018 के पद्म पुरस्कारों की घोषणा January 28, 2018
साल 2018 में पद्म पुरस्कार पाने वाली हस्तियों के नाम का एलान कर दिया गया है । 3 लोगों को पद्म विभूषण, 9 को पद्म भूषण और 73 समेत 85 लोगों को पद्म श्री पुरस्कार दिया जाएगा।
पद्म विभूषण तमिलनाडु के प्रसिद्ध संगीतकार इलैयाराजा, कला और संगीत से जुड़े महाराष्ट्र के गुलाम मुस्तफा खान और साहित्य एवं शिक्षा से जुड़े केरल के पी. परमेश्वरन को दिया जायेगा ।
इस वर्ष पद्म भूषण पुरस्कार महेंद्र सिंह धोनी को दिया भी जायेगा ।
download list- PadmaAward