तमिलनाडु ने की ‘एन्नम एझुथुम’ योजना की शुरुआत July 6, 2022
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने राज्य में “एन्नम एझुथम योजना” को लांच किया है। इस योजना की शुरुआत COVID-19 महामारी के परिणामस्वरूप 8 वर्ष से कम आयु के छात्रों के बीच सीखने की खाई को पाटने के लिए की गई है।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इसको अझिनजीवक्कम पंचायत यूनियन मिडिल स्कूल, तिरुवल्लुर में एक कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था।
- इसका उद्देश्य 2025 तक मूलभूत संख्यात्मकता और साक्षरता सुनिश्चित करना है।
- इस पहल के तहत बच्चों को तीन विषयों तमिल, अंग्रेजी और गणित में प्रशिक्षित किया जाएगा।