“अमृत समागम” सम्मेलन का आयोजन April 25, 2022
अमृत समागम, देश के सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्रियों का एक शिखर सम्मेलन केंद्रीय गृह मंत्री, अमित शाह के द्वारा लांच किया गया। इस शिखर सम्मेलन की शुरुआत नई दिल्ली में की गयी।
महत्वपूर्ण बिंदु
- यह दो दिवसीय सम्मेलन है जिसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय द्वारा 12 और 13 अप्रैल 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव (AKAM) के हिस्से के रूप में किया गया था।
- इस सम्मेलन का उद्देश्य आजादी का अमृत महोत्सव की प्रगति पर चर्चा करना है।
- इस सम्मेलन में चर्चा के विषयों में स्वतंत्र स्वर, हर घर झंडा, डिजिटल जिला रिपोजिटरी और मेरा गांव मेरी धरोहर जैसी AKAM की पहल सम्मिलित थीं।
- साथ ही, इस सम्मेलन में, पर्यटन मंत्रालय ने संगठन द्वारा AKAM अभियान में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर ध्यान केंद्रित किया।