असम सरकार ने लांच की शिशु सुरक्षा एप्प November 15, 2019
14 नवम्बर 2019 को बाल दिवस के अवसर पर असम के बाल अधिकार सुरक्षा आयोग ने शिशु सुरक्षा नामक एप को लांच किया। यह एप बाल अधिकारों के हनन के लिए ई-कंप्लेंट बॉक्स है। इस ई-कंप्लेंट बॉक्स को डिजिटल इंडिया के मिशन को मध्य नजर रखते हुए बनाया गया है।
शिशु सुरक्षा एप
शिशु सुरक्षा एप का उद्देश्य लोगों को भावी पीढ़ियों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी लेने के लिए सशक्त बनाना है। इस एप के माध्यम से असम बाल अधिकार हनन की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस एप को एंड्राइड तथा iOS दोनों ही डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस एप के द्वारा दर्ज शिकायत असम के बाल अधिकार सुरक्षा आयोग के पास जायेगी। ज़्यादातर लोग बाल अधिकार हनन के मामलों को रिपोर्ट करने के बारे में अधिक नहीं जानते, अतः उन लोगों के लिए यह एप एक सरल मध्यम है।