आयुष्मान भारत : स्कूल हेल्थ एम्बेसडर पहल लांच February 13, 2020
केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत के तहत स्कूल हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर पहल लांच की, इस पहल के तहत प्रत्येक सरकारी स्कूल में दो अध्यापकों को ‘हेल्थ एंड वैलनेस एम्बेसडर’ चुना जायेगा।
इस पहल को ईट राईट अभियान, फिट इंडिया मूवमेंट और पोषण अभियान इत्यादि से जोड़ा जाएगा। इस अभियान के लिए 11 थीम चिन्हित की गयी हैं, इसमें स्वस्थ विकास, भावनात्मक स्वास्थ्य, जिम्मेदाराना नागरिकता, पोषण, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता, स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना, HIV रोकथाम, हिंसा के विरुद्ध सुरक्षा तथा इन्टरनेट का सुरक्षित उपयोग शामिल है।
इन एम्बेसडर को NCERT द्वारा गठित National Resource Group द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पहल के प्रथम चरण का क्रियान्वयन एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्टस के अप्पर प्राइमरी और सेकेंडरी स्कूलों में किया जाएगा। बाकी जिलों के स्कूलों को पहल के दूसरे वर्ष में शामिल किया जाएगा।