भारत गौरव योजना के तहत पहली ट्रेन की शुरुआत

June 23, 2022

“भारत गौरव योजना” के तहत पहली ट्रेन भारत गौरव ट्रेन 14 जून, 2022 को भारतीय रेलवे के दक्षिणी रेलवे क्षेत्र द्वारा कोयंबटूर (तमिलनाडु) से साईनगर शिर्डी (महाराष्ट्र) के लिए रवाना हुई। यह 16 जून 2022 को साईनगर शिर्डी पहुंची।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • कोयंबटूर से शिरडी के लिए राउंड ट्रिप सेवा में 1100 यात्री सवार हुए।
  • ये ट्रेनें नियमित ट्रेनें नहीं हैं, और समय सारिणी के अनुसार चलेंगी।
  • इस योजना के तहत इन ट्रेनों का संचालन निजी कंपनियां और IRCTC दोनों करती है।
  • यह IRCTC द्वारा चलाई जा रही रामायण एक्सप्रेस की तर्ज पर चलेगी।
  • गुरु कृपा थीम वाली ट्रेन – यह ट्रेन गुरु नानक से संबंधित स्थानों पर जाती है
  • रामायण-थीम वाली ट्रेन – यह ट्रेन भगवान श्रीराम से संबंधित स्थानों पर जाती है।