असम के गुवाहाटी में APEDA के संपर्क कार्यालय की स्थापना February 5, 2020
APEDA (Agricultural and Processed Food Products Export Development Authority) ने 3 फरवरी, 2020 को CSIR-CFTRI (Council of Scientific and Industrial Research-Central Food Technological Research Institute) के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस समझौते के तहत CSIR-CFTRI उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में खाद्य उद्योगों को तकनीकी सहायता उपलब्ध करवाएगा।
इसके अलावा कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) असम के गुवाहाटी में संपर्क कार्यालय की स्थापना करेगा। यह कार्यालय जैविक कृषि निर्यात और खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देगा।
उत्तर-पूर्व में APEDA द्वारा उठाये गये कदम
2019 में अरुणाचल प्रदेश में प्रथम कृषि अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन APEDA (कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण) द्वारा किया गया था। इस दौरान असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, त्रिपुरा और सिक्किम में बैठकों का आयोजन किया गया था। इस दौरान क्षेत्र में बागवानी, जैविक भोजन तथा कृषि की सम्भावना को प्रदर्शित किया गया।
कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA)
कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) की स्थापना भारत सरकार ने दिसम्बर, 1985 में कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादन निर्यात विकास प्राधिकरण अधिनियम के द्वारा की थी। इसकी स्थापना प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात संवर्धन परिषद् के स्थान पर की गयी थी। कृषि व प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (APEDA) का मुख्य कार्य कृषि तथा सम्बंधित उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए कार्य करना है।