गोवा में 50वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का समापन हुआ

December 2, 2019

भारत के 50वें फिल्म महोत्सव का गोवा की राजधानी पणजी में समापन  हुआ, इसमें महोत्सव में खेल, इतिहास, एक्शन व खेल जैसी विभिन्न श्रेणियों की फ़िल्में शामिल की गयी थीं।

मुख्य बिंदु

इस फिल्म महोत्सव में 76 देशों से 200 फिल्मों को प्रदर्शित किया गया। यह फिल्म महोत्सव भारत तथा एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक है। इस महोत्सव के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना व प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल

इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन केन्द्रीय सूचना व प्रसारण मंत्रालय, फिल्म महोत्सव निदेशालय तथा गोवासरकार द्वारा किया जा रहा है। भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल की स्थापना 1952 में हुई थी, तब से इस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन प्रतिवर्ष गोवा में किया जाता है। इस फिल्म फेस्टिवल के द्वारा विश्व भर के सिनेमा को अपनी फिल्म कला का प्रदर्शन करने के लिए प्लेटफार्म प्राप्त होता है।