जिला गंगा समिति के लिए डिजिटल डैशबोर्ड लांच April 15, 2022
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा 6 अप्रैल, 2022 को ‘डिजिटल डैशबोर्ड फॉर डिस्ट्रिक्ट गंगा कमिटीज़ (DGCs) परफॉरमेंस मॉनिटरिंग सिस्टम’ (GDPMS) लॉन्च किया।
महत्वपूर्ण बिंदु
- इस लॉन्च इवेंट के समय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (NMCG) के महानिदेशक जी. अशोक कुमार भी उपस्थित थे।
- इस लॉन्च इवेंट में 100 से ज्यादा जिला गंगा समितियों (DGC) के प्रतिनिधियों ने वर्चुअल मोड के द्वारा भी भाग लिया।
डैशबोर्ड का उद्देश्य
डिजिटल डैशबोर्ड लांच करने का उद्देश्य लोगों और गंगा नदी के मध्य संबंध में वृद्धि करने में DGC की सहायता करना है।
जिला गंगा समिति (DGC)
गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के प्रदूषण प्रबंधन और सफाई में लोगों का योगदान सुनिश्चित करने के लिए एक तंत्र की स्थापना करने के उद्देश्य से सभी गंगा नदी बेसिन जिलों में जिला गंगा समितियों की स्थापना की गई।